SAZAA
गली नुक्कड़ पे हो हल्ला, ये आखिर मामला क्या है
सभी को याद आई देशभक्ति, ये बला क्या है
वफादारी हुई कायम फकत नारे लगाने से
समझ पाता नहीं कोई बुरा क्या है, भला क्या है
किसी का घर जला, तो कोई जां से हाथ धो बैठा
न गुज़रे जब तलक खुद पे तो तेरा वास्ता क्या है
भटकते हैं यहाँ कितने, सुने उनकी सदा कोई
अगर मिलता नहीं न्याय, तो फिर ये फैसला क्या है
वतन ये घिर गया अपना फकत फिरकापरस्तों से
न दे पाये सज़ा इनको तो फिर ये हौसला क्या है
Sunil_Telang/30/07/2019
No comments:
Post a Comment