BEWAJAH
गिला उसको कभी तुझसे रहा होगा
मगर लब से कभी कुछ ना कहा होगा
किसी को हाले दिल अपना सुनाने को
इक आंसू आँख से उसकी बहा होगा
वो जो महफ़िल में हँसता है, कभी उसने
न जाने दर्द भी कितना सहा होगा
समझ पाये ना दिल की बात आँखों से
सताता बस यही ग़म बारहा होगा
वो जो होकर तेरा , ना हो सका तेरा
अब उसको याद करना बेवजहा होगा
Sunil _Telang
KISMAT
हादसों का क्या करें, होते रहेंगे
जिनकी किस्मत है बुरी, रोते रहेंगे
हो भला, उनमें कोई अपना न था
दे तसल्ली दिल को हम सोते रहेंगे
लीजिये टीवी पे किरकिट का मज़ा
कब तलक लोगों का ग़म ढोते रहेंगे
फ़िक्र कुर्सी की किसी को जान की
वो ही काटेंगे जो हम बोते रहेंगे
वक़्त है पर्दा हटा लें आँख से
रोयेंगे ताउम्र, गर सोते रहेंगे
Sunil _Telang /16/05/2018
ILTIZAA
ज़ख्म देते हो, दवा ना दीजिये
रोज़ जीने की दुआ ना दीजिये
रोज़ वादा वस्ल का, फिर भूलना
प्यार में ऐसी सज़ा ना दीजिये
हुस्न पर इतना गुरूर अच्छा नहीं
साजिशों को रास्ता ना दीजिये
दूर रह के उम्र भर जीते रहें
इस कदर भी हौसला ना दीजिये
अब तो बस इतनी सी है ये इल्तेज़ा
याद कर के फिर भुला ना दीजिये
Sunil_Telang/02/05/2018