Wednesday, October 10, 2012

TERI YAAD




तेरी याद

तूने हर छोटे बड़े का प्यार पाया
ये ग़ज़ल क्या है हमें तूने सिखाया
हर किसी को ये तेरा अंदाज़ भाया
आज तेरी याद ने सबको रुलाया

दर्द में डूबी तेरी आवाज़ सुनकर
हर किसी का तू रहा आदर्श बनकर 
तेरी ग़ज़लों में नया अहसास पाया 
आज तेरी याद ने सबको रुलाया

Sunil_Telang/08/02/2013

No comments:

Post a Comment