KAISI HINDI
आज है हिन्दी दिवस ,सब लोग सब को Wish करें
बात तो हिन्दी की हो, पर माध्यम English करें
अपनी भाषा राष्ट्र भाषा है मगर सम्मान क्या
एक दिन की इस कवायद से मिलेगा मान क्या
सब को हिन्दी सीखने की कानूनन बंदिश करें
हमने माना आज अपना देश विकसित देश है
पर सभी की अपनी भाषा , अपना भी परिवेश है
व्यावहारिक माध्यम से पढ़ सकें, कोशिश करें
अपनी भाषा से हमारे देश की पहचान है
अपनी भाषा बोलने पर भी मिला सम्मान है
अपने घर से हो अभी शुरुआत, ये जुंबिश करें
Sunil_Telang/ 14/09/2023