DEEWAANE
मुस्कुराने के ज़माने आयेंगे
एक दिन फिर दिन सुहानेआयेंगे भूल जायेंगे ग़मों के दौर को
लब पे खुशियों के बहाने आयेंगे
जोड़ दे जो टूटे दिल के तार को
गीत ऐसे गुनगुनाने आयेंगे
हादसों से ज़िन्दगी रूकती नहीं
फिर नये सपने सजाने आयेंगे
दोस्तों का साथ है, तो ज़िन्दगी
हम तो हैं पागल दीवाने,आयेंगे
Sunil _ Telang /24/05/2021
No comments:
Post a Comment