WAQT
हुक्मरानों पर असर होता नहीं है
आम जनता से सबर होता नहीं है
भूख, मंहगाई, ग़रीबी भी हैं मुद्दे
जाने क्यों इनका ज़िकर होता नहीं है
बुद्धिजीवी अनपढ़ों को कोसते हैं
काम उनसे भी मगर होता नहीं है
रोये दिल अंदर से, फिर भी मुस्कुरायें
हर किसी में ये हुनर होता नहीं है
आसमां में उड़ने वालो याद रखना
वक़्त अपना उम्र भर होता नहीं है
Sunil _Telang/14/06/2018

No comments:
Post a Comment