HUM TO BUS CHUP HI RAHENGE
जब तलक खुद पे ना बीते हम तो बस चुप ही रहेंगे
कोई हारे कोई जीते हम तो बस चुप ही रहेंगे
आना जाना जीना मरना रोज़ की हैं आम बातें
उम्र गुज़री जेब सींते हम तो बस चुप ही रहेंगे
पांच बरसों तक उन्हें ये राज हमने ही दिया है
काटने दो उनको फीते हम तो बस चुप ही रहेंगे
हमको रोटी की फिकर उनको भी है कुर्सी की चिंता
अपने अपने हैं सुभीते हम तो बस चुप ही रहेंगे ( सुभीते - Comforts , Conveniences )
हो गया है खून पानी घर से बाहर कौन निकले
आप बन जायें पलीते हम तो बस चुप ही रहेंगे ( पलीते - Exploders )
Sunil_Telang/22/07/2015

No comments:
Post a Comment