सिरहाना
फुरसतों का वो ज़माना अच्छा था
दोस्तों का आना जाना अच्छा था
लोग अपने थे पर मुसीबत में
काम आया जो बेगाना अच्छा था
पक गये कान शोर सुन सुन कर
गीत तो वो ही पुराना अच्छा था
बात कोई किसी की सुनता नहीं
दर्द अपना भूल जाना अच्छा था
शानो शौकत तो है मगर फिर भी
गोद में माँ की सिरहाना अच्छा था
Sunil_Telang/13/04/2016